कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन


केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेहरी गांव में बुधवार की दोपहर कोटेदार के घटतौली व गाली-गलौज के साथ कार्डधारकों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार को लेकर दर्जनों कार्डधारकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही प्रदर्शन कर रहे कार्डधारकों ने कोटा निरस्त को लेकर अपनी आवाज उठाई। इस बाबत ग्राम प्रधानपति फरहान अहमद ने बताया कि कोटेदार कार्डधारकों से अभद्रता करने के साथ कार्डधारकों को यह कहकर कम राशन देते हैं कि हमें भी राशन कम मिलता हैं, इसलिये हम भी कार्डधारकों को राशन कम देते है। प्रशासन व कोटेदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रधानपति ने बताया कि उपजिलाधिकारी व जिलापूर्ति विभाग को पत्रक सौंप कोटा निरस्त करने की मांग की परन्तु अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी डेहरी गांव में आकर जांच नहीं किया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि मेरे ही गांव में मेरी बातों को कोटेदार द्वारा सम्मान नहीं किया जा रहा है। उक्त संबंध में प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही हैं तो मुझे इस संवैधानिक पद पर बैठने की जरूरत ही नहीं है। मैं खुद प्रधान पद से इस्तीफा दे दूंगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शम्भू, राजकुमार, राजदेव, अब्दुल्ला, दयाराम, मुसाफिर, ककरे आलम, संतोष (पूर्व प्रधान), रविन्द्र, लालजीत, बुधना, कांता, कांता प्रसाद, शोभनाथ, सुभाष, राजपत, गुलाब, सकलू समेत तमाम ग्रामवासी मैजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments