जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा आयोजन किया गया बाल टीकाकरण कैंप

जौनपुर शाहगंज
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए समय - समय सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अत्यंत जरूरी है। इसके साथ ही साथ जागरूकता भी बहुत जरूरी है। आप सभी लोगों को वैक्सीन के साथ एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उक्त विचार सर सय्यद इण्टर कॉलेज तालीमाबाद के प्रधानाचार्य व जेसीआई संस्कार के पूर्व अध्यक्ष जेसी शाहिद नईम ने कोरोना वैक्सीन शिविर के दौरान कही।
कार्यक्रम के संयोजक जेसीआई संस्कार के उपाध्यक्ष जेसी सरफराज व सहसंयोजक जेसी मिनहाज जेसीआई शाहगंज संस्कार के कक्का जेसीआई संस्कार के संस्थापक अध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर के कुशल मार्गदर्शन जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष जेसी विशाल जायसवाल के कड़ी मेहनत से यह एक सफल आयोजन हुआ।

क्षेत्र के सबरहद मुख्य मार्ग पर स्थित सर सैय्यद इंटर कॉलेज तालीमाबाद में सोमवार को वैक्सीनेशन का जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें किशोर किशोरियों उत्साह देखने को मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी की चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में दो ने टीमों ने 419 छात्र - छात्राओं का टीका लगाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से राजेश राय प्रीति यादव शकुंतला, पूनम राय, शिवांगी यादव, आशा देवी,
कार्यक्रम के दौरान जेसी मिर्जा जारियाब बेग, जेसी कफील राइन, जे-जे अध्यक्ष जेसी अब्दुर रहमान, जेसी नसीम अहमद, उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments