सीएससी ने जनपदस्तरीय कार्यशाला का किया आयोजन


जफराबाद, जौनपुर। भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कामन सर्विस सेंटर द्वारा जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जफराबाद थाने के पास किया गया। कार्यशाला में आयुष्मान भारत, डीजीप, इलेक्ट्रिसिटी, श्रम कार्ड, ग्रामीण ई स्टोर की सर्विसेज बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। ग्रामीण ई स्टोर कार्यशाला में पहुंचे वीएलई ने अपने क्षेत्र के लोगों को किफायती मूल्य पर बेहतर उत्पाद एवं सेवा प्रदान करने के लिए संकल्प लिया। बता दें कि सीएससी ग्रामीण स्टोर ऐप के माध्यम से घर बैठे ही जरूरी उत्पादों को आनलाइन आर्डर लगाकर प्राप्त किया जा रहा है। सीएससी ग्रामीण स्टोर पर दैनिक खानपान के उत्पाद के साथ ब्राण्डेड कंपनियांे के उत्पाद भी वीएलई द्वारा सीएससी ई स्टोर एप से मंगाकर पहुंचाए जा रहे हैं। साथ ही आटोमोबाइल्स में ब्राण्डेड कार कम्पनियों के प्रोडक्ट भी शामिल हैं। वीएलई अपने लिए खरीदकर एक अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर रहे हैं तथा अपने क्षेत्रवासियों को यह सेवा उपलब्ध भी करा रहे हैं। इस दौरान अवधेश कुशवाहा ने कार्यशाला में उपस्थित सीएससी वीएलई को ग्रामीण स्टोर की सहायक कंपनियों में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के प्रोसेस को बताया। इसी क्रम में सीएससी के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह एवं विजय गुलशन पांडेय ने वीएलई भाइयों से बड़े स्तर पर ग्रामीण स्टोर के कार्य को आरंभ करने के लिए आग्रह किया। कार्यशाला में सीएससी के जोनल मैनेजर अविनाश मिश्रा, सीएससी के  जिला समन्वयक अनुराग सिंह सहित तमाम लोग के अलावा कई कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments