अखिलेश जायसवाल हत्याकाण्ड को लेकर सड़क पर उतरा व्यापार मण्डल


जौनपुर। बीते 31 दिसम्बर 2021 को अगवा किये गये सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां बाजार निवासी किराना व्यवसायी अखिलेश जायसवाल 45 वर्ष की हत्या करके अधजली लाश फेंके जाने की जानकारी होने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल आक्रोशित हो गया। व्यापारियों ने थानाध्यक्ष सिकरारा पर व्यापारी के अगवा का मुकदमा दर्ज करने में देरी एवं छानबीन में लापरवाही करने का आरोप लगाया। साथ ही जिलाध्यक्ष श्रवण जासयवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुये सूबे के मुख्यमंत्री को 3 सूत्रीय मांगों का पत्रक भेजा गया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि मृत शरीर का डीएनए टेस्ट कराया जाय। सिकरारा थानाध्यक्ष सहित समस्त जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया जाय। मृतक के परिजन को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा देते हुये मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय। साथ ही श्री जायसवाल ने यह चेतावनी भी दिया कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरकर क्रांतिकारी आंदोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव फौजी, जायसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, हेमन्त जायसवाल, शशि श्रीवास्तव, राकेश खरवार, कमलेश यादव, सभासद कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप निषाद, सोनू जायसवाल, आदिल कुरैशी, सलामुद्दीन अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी, शमीम अहमद, अमरनाथ मोदनवाल, अशोक साहू, कन्हैया यादव, अरविन्द यादव, विशाल यादव, राजेश सेठ, सुबाष गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments