मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

रंगोली, मेहंदी व पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जागरूक, दिलाई शपथ

शाहगंज /जौनपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कोबिड नियमों के अनुपालन में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  मनाया गया। जिसमें रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।  मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि एखलाक अहमद, जियाउद्दीन व इमरान अहमद रहे। अध्यक्षता मोहम्मद अब्दुल्ला एडवोकेट ने किया।
क्षेत्र के फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में सत्यम यादव, शाहनवाज, संदीप कुमार व मो. सैफ आदि ने गीत और गजल के माध्यम से अपने अपने विचार रखें। साथ ही पोस्टर रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षात्रो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।   उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह द्वारा स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को मतदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए सभी से निवेदन किया गया कि जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान अवश्य करें। साथ ही वहां उपस्थित सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से शाहिद नईम, डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. अंकित दया गुप्ता, सूर्य प्रकाश यादव, खुर्शीद हसन, डॉ शिवप्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया व अखिलेश कुमार सहित सभी शिक्षक गण व अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments