कोटेदारों ने जिला प्रशासन को सौंपा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन


जौनपुर। आल इण्डिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद इकाई के नेतृत्व में जनपद के कोटेदारों का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलापूर्ति अधिकारी से मिला। उन्हें पत्रक सौंपते हुये कोटेदारों ने कहा कि पिछले 5 माह का कमीशन व भाड़े का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही कहा गया कि 29 जनवरी को निकासी मिली जिसका वितरण दो दिन में सम्भव नहीं हो सकता। ऐसे में तमाम कार्डधारकों को राशन नहीं मिला जिससे कहीं-कहीं विवाद की स्थिति भी पैदा हो गयी। इसी के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी से लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाय, अन्यथा वितरण व्यवस्था प्रभावित होने पर सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर निगम, महासचिव पद्माकर उपाध्याय, उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव, दीनानाथ चौबे, विजयी यादव, नन्द लाल यादव सहित तमाम कोटेदार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments