नगर पालिका से बेहतर डेहरी को बनाने का प्रयासः फरहान अहमद


ग्राम प्रधान रूबाना अंजुम ने सर्वांगीण विकास का लिया संकल्प
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र का डेहरी गांव जनपद में एक अलग मुकाम बनाने की डगर पर खड़ा हुआ है। बता दें कि डेहरी सहित अन्य गांवों के बच्चों का चयन कनाडा में होने वाले जूडो कराटे में चयन हो गया जिसको लेकर गांव के खुशी की लहर हैं। ग्राम प्रधान रूबाना अंजुम पत्नी फरहान अहमद ने गांव के समक्ष संकल्प लिया कि हम अपने गाँव के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम अपने गांव को नगर पालिका से भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का हरसम्भव प्रयास कर रहा हूँ। हम अपने गांव को हर क्षेत्र में विकसित करना हमारा प्रयास रहेगा। आज गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर कनाडा में होने वाले जूडो कराटे में चयन से डेहरी गांव को देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान बनने जा रही हैं। अभी तक के कार्यकाल में हमने 25 सीमेंटेड कुर्सी, 150 स्ट्रीट लाइट और हर मंदिर-मस्जिद पर जल निगम मशीन लगाया गया है। नये योजनाओं का खाखा तैयार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments