अस्तित्व की रक्षा के लिये अपनी ताकत का करायें एहसासः डा. प्रदीप


जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर संघर्ष समिति के चेयरमैन डा. प्रदीप सिंह ने आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद के कर्मचारियों एवं शिक्षकों से सपरिवार शत-प्रतिशत मतदान कर अपने अस्तित्व की रक्षा एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिये ताकत का एहसास कराने का आह्वान किया है। डा. सिंह ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों को स्वहितों की रक्षा हेतु जातिवाद, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर अपने अस्तित्व को बचाना होगा। जनपद में मतदान पार्टियों का चुनाव पूर्व द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 24 फरवरी से 1 मार्च तक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में होना है जहां पोलिंग पार्टियों के मतदान हेतु फैसिलेटर सेण्टर पर विधानसभा वार व्यवस्था की गयी है। द्वितीय प्रशिक्षण के बाद समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी विधानसभा के फैसिलेटर सेंटर के समक्ष उपस्थित होकर प्रारूप 12 भरेंगे तथा ड्यूटी पत्र की छाया प्रति एवं पहचान पत्र हेतु ईपिक या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 विकल्पों में से कोई एक विकल्प दिखाकर अपना मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बाद राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा बजट सत्र में किया है जिससे जनपद के कर्मचारी एवं शिक्षक समाज उत्साहित एवं अपने भविष्य के प्रति आशान्वित हैं। पुरानी पेंशन की बहाली कर्मचारी एवं शिक्षकों के लिये सैद्धांतिक, समसामयिक एवं व्यवहारिक मुद्दा है जिस पर आज सड़क से संसद तक बहस चल रही है। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारी हित में लिये गये इस महत्वपूर्ण निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं।

Post a Comment

0 Comments