मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक


जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) और अटेवा की संयुक्त बैठक हिन्दी भवन में हुई। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि विधानसभा का चुनाव कई चरणों में चल रहा है। अपने बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एकजुट होकर सभी शिक्षक कर्मचारियों को मतदान करते हुये अपने शुभचिंतकों से भी करायें। साथ ही उन्होंने ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों को यह भी देखना होगा। कौन संघ आपके मुद्दे के प्रति गम्भीर है और कौन केवल निजी स्वार्थ साधने की दुकान मानते हुए इस समय मौन है, ऐसे संघनिष्ठ लोगों को बेनकाब करें जो आपका हितैषी होने का ढोंग करते रहे हैं। इस अवसर पर जिला संरक्षक राजेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. चन्द्रसेन, संगठन मंत्री डा. नगेन्द्र, संतोष दूबे, अजीत कुमार, अनिल कुमार, प्रेम कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार, नागेन्द्र प्रसाद यादव, बृजभूषण, अमित कुमार, बृजेश सिंह, डा. विश्वनाथ, अखिलेन्द्र यादव, रमेश कुमार आदि शिक्षक रहे। सभी ने एक स्वर से कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को वचन पत्र में शामिल करने वाली पार्टी को मत करेंगे और करायेंगे। बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु, सफाई कर्मचारी के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments