पूविवि के रासेयो का मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का भ्रमण जारी


सिद्दीकपुर, जौनपुर। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस विश्वविद्यालय से चलकर सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां  पहुंची जहां उसका स्वागत प्राचार्य प्रो. आशुतोष गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राज बहादुर यादव, ने किया। इस अवसर पर डॉ. तारकेश्वर सिंह, नितेश यादव, डॉ. नीरज सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी स्वयंसेवक/छात्र उपस्थित रहे औऱ सभी लोगों ने 07 मार्च को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। तत्पश्चात यह एक्सप्रेस गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर पहुंची जहां इसका स्वागत प्राचार्य डॉ रमाशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज यादव डॉ. सुभाष कुमार डॉ. अश्वनी यादव, रिंकू यादव आदि ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वयंसेवक/छात्र आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत प्राचार्य डॉ आर.पी. सिंह और कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया। समन्वयक डॉ राकेशयादव ने स्वयंसेवकों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर नोडल कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, सुमित सिंह, शरद सिंह, रमेश चंद्र मालवीय, पूनम मौर्य, रूबी खान, श्याम बिहारी यादव आदि उपस्थित रहे। इसके बाद इस एक्सप्रेस ने कुत्तुपुर तिराहा, अटाला मस्जिद तथा कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों को 07 मार्च को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments