राष्ट्रीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न


जिस समाज का दल नहीं, उसका बल नहींः महादेव
मड़ियाहूं, जौनपुर। महाराष्ट्र से स्थानीय विधानसभा के सुदनीपुर में चलकर आये पूर्व कैबिनेट मंत्री, वर्तमान विधायक महाराष्ट्र सरकार महादेव जानकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राष्ट्रीय समाज पार्टी ने कहा कि जिस समाज का दल नहीं, उसका बल नहीं। सभी लोग अपनी सोच ऊंची रखें। प्रधान नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री बनने की सोच रखो। सिपाही नहीं, कप्तान बनने, कर्मचारी नहीं, कलेक्टर बनने की सोच रखो। राष्ट्रहित व जनहित में सदैव काम करें तभी देश आगे बढ़ेगा। सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जानकर ने आगे कहा कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो तभी समाज में व्याप्त बुराई और भ्रष्टाचार खत्म होगा। अपना देश फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव सुशील पाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदान के महापर्व में सभी मतदाताओं को 7 मार्च को राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए आग्रह करें। इस अवसर पर डा. दिलीप पाल, रामधारी पाल, अखिलेश पाल, राजेश्वर पाल, विजय पाल, सुजीत पाल, पत्रकार महेश पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन जिलाध्यक्ष रामा पाल ने किया। बता दें कि श्री जानकर ने बहुत कम समय में महाराष्ट्र सरकार में अपनी पार्टी से  वर्तमान में दो विधायक, नगर सेवक, 64 जिला पंचायत सदस्यों को जीता करके राष्ट्रीय समाज पार्टी को मजबूत करते हुये गड़ेरिया, पाल, बघेल के साथ सर्वसमाज की पार्टी के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments