चलाया जायेगा सक्षम बिटिया अभियानः बीएसए


प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय में किया सम्मान समारोह
जौनपुर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य (अभिनव प्रयोग व नवाचार) करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को न्यूपा द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघ के जनपदीय व ब्लाक पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय में डा. गोरखनाथ पटेल का इस उपलब्धि के लिए जनपद के समस्त शिक्षकों की तरफ से बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षकों का धन्यवाद देते हुये कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं, अपितु पूरे बेसिक शिक्षा परिवार का सम्मान है। साथ ही अपने सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव यादव के कार्यों की भी प्रशंसा किया। इसी क्रम में उन्होंने जिलाध्यक्ष अमित सिंह सहित समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों के माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि हम एकजुट होकर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए यह प्रयास करेंगे कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका जब हमारे विद्यालय से पढ़कर निकलती है तो वह किसी भी कारण से घर पर न बैठ जाय, बल्कि उसका नामांकन अगली कक्षा में अवश्य होनी चाहिये। इस अभियान के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ’सक्षम बिटिया अभियान’ का स्लोगन दिया। वहीं जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाना पूरे जनपद के लिए हर्ष और गौरव की बात है। इसी क्रम में बीईओ रामपुर अविनाश सिंह, बीईओ मछलीशहर पंकज यादव व बीईओ डोभी अजीत सिंह ने अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा किया। इस अवसर पर सतीश पाठक, राजेश सिंह, उमेश यादव, अतुल प्रताप सिंह, अश्वनी सिंह, संतोष सिंह, विशाल सिंह, उमेंद्र सिंह, नीतीश सिंह, धीरज कश्यप, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, मनोज सिंह, रोहित सिंह, शशांक शेखर मिश्रा, राजू सिंह, इमरान अली, सुबाष सिंह, अशोक यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments