सरजू प्रसाद संस्था ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कालोनी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मियांपुर, हरईपुर, एडवोकेट कालोनी, कचहरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र का आधार आपका मतदान है। ऐसे में 7 मार्च को सबसे पहले मतदान फिर जलपान। मतदान ही लोकतंत्र का प्राण है। मतदान से ही राष्ट्र मजबूत होता है। इसके लिए सही व्यक्ति का चुनाव करें, ताकि अच्छे लोग सत्ता सरकार का प्रतिनिधित्व कर सकें। साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो, इसके लिए आवश्यक है प्रत्येक मतदाता अपने नेता का चयन करें। साहित्यकार सभाजीत दिवेदी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जब भी राष्ट्रीय चुनाव में सर्वाधिक मतदाता अपनी सहभागिता निभाते हैं तो देश का लोकतंत्र जिंदा रहता है। इसके लिए सत प्रतिशत 100 प्रतिशत मतदान अनिवार्य है। पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय/संस्था सचिव संजय उपाध्याय ने कहा कि चुनाव में देखा जा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे यहां मूल्यों की गिरावट निरंतर हो रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि मतदान के विकल्प आई कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बैंक अकाउंट पासबुक चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों के साथ ही पोलिंग बूथ पर जाएं और अपना मतदान लाइन में लगकर करें। अभिषेक पांडेय ने कहा कि कोविड नियमों का पालन अवश्य करें। जनपद में जिस तरह का उत्साह मतदाताओं में दिख रहा है, उससे जाहिर होता है कि जनपद में जौनपुर का मतदान प्रतिशत अच्छा होगा। इस अवसर पर कमल यादव, शिवशंकर चौरसिया, मनोज पाल, कैलाश नाथ प्रजापति, लक्ष्मी नारायण यादव, दिनेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments