सपा नेता अहमद हसन के निधन पर मोहम्मद हसन कालेज में शोकसभा

सपा नेता अहमद हसन के निधन पर मोहम्मद हसन कालेज में शोकसभा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन साहब का आज दिनांक 19 फ़रवरी 2022 को निधन हो गया  जिसकी सूचना मिलते ही पूरा मोहम्मद हसन विद्यालय परिवार शोक में डूब गया । इनके निधन से समाज एवं विद्यालय की अपूर्णनीय क्षति हुई है। देश ने एक ईमानदार नेता  और एक सच्चा मार्ग दर्शक खो दिया है इनका लगाव मोहम्मद  हसन कॉलेज  से अत्याधिक रहा है। विद्यालय को समय समय पर सहयोग देते रहें हैं ।
इस शोकाकुल अवसर पर विद्यालय में एक शोक सभा  का आयोजन आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल क़ादिर खान साहब  एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज तथा  विद्यालय के  समस्त अध्यापक,कर्मचारी,छात्र ,छात्राओं  ने भावभीनी श्रद्धांजली दी।

Post a Comment

0 Comments