सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो...

जौनपुर विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को बी०आर०सी० करंजाकला पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओ ने मतदताओं को जागरूक करने के लिए आकर्षक रंगोली बनाई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूकता रैली निकली इसके बाद मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगो को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ जहान्वी श्रीवास्तव औरश्रीमती डॉ वंदना राय ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार व कर्तव्य है।मतदान करना ही भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण भी है। इसी लिए मतदान के दिन सभी कार्य छोड़कर पहले मतदान कर भारतीय नागरिक होने का प्रमाण दे।कहा कि मतदाताओ को कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए मतदान करना है। खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में सुबह 10 बजे बी०आर०सी० करंजाकला में शिक्षक पहुचे। महिला शिक्षको ने मैदान में आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सबको जागरूक किया। इस दौरान शिक्षको ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी शिक्षकों ने कहा *"भारत देश महान है करते सब मतदान है"* कार्यक्रम, में मनोज यादव, अतुल सिंह शैलेन्द्र पाल, डॉ मनोज सिंह, दिलिप सिंह ,अर्चना सिंह, वंदना सरकार , कामना सिंह, आदि शिक्षक परिवार मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन  वाहिद अहमद सहायक लेखाकार brc करंजाकला और डॉ संजीव अस्थाना ने पूर्ण कराया | तथा सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद यपित अतुल सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ  करंजाकला जौनपुर ने किया|

Post a Comment

0 Comments