मोटरसाइकिल रैली निकालकर गुरूजनों ने मतदान के लिये किया प्रेरित


बीआरसी सिकरारा से कम्पोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद तक निकली रैली में शिक्षकों ने लोगों को किया जागरूक
सिकरारा, जौनपुर। आगामी 7 मार्च को विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने से बुधवार को परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर मतदाताओं को न केवल मतदान के लिए प्रेरित किया, बल्कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान कितना जरूरी है, इसके महत्व को भी समझाया। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर मोटरसाइकिलों के साथ शिक्षकों का हुजूम उमड़ा जहां खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए खुद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के साथ मोटरसाइकिल लेकर रैली में शामिल हो गये। इस दौरान शिक्षक मतदान संबंधित नारे लगा रहे थे। रैली सिकरारा बाजार, गोसाईगंज, लाला बाजार, गुदरीगंज, फतेहगंज, पकड़ी ब्लाक होते हुए कम्पोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद पहुंची जहां छात्राओं द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोली बनाकर दिखायी गयी। कार्यक्रम को खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील सिंह ने सम्बोधित करते हुये अबकी बार 70 प्रतिशत पार का नारा दिया। कार्यक्रम का संचालन देशबंधु यादव ने किया। अन्त में प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह, सतीश सिंह, डा. विजय बहादुर सिंह, शैलेष चतुर्वेदी, संदीप सिंह, धीरेंद्र यादव, अकील रहमान, राकेश सिंह, सन्तोष सिंह, रवि मिश्रा, चन्दन सिंह, आलोक सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, राजीव उपाध्याय, आनन्द सिंह, शैलेष सिंह देव, रामचन्द्र यादव, आनन्द सिंह, सीमा उपाध्याय सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments