यह बजट पूरी तरह से लोक-लुभावन हैः सुनील शाह

शाहगंज, जौनपुर। चुनावी मौसम के बाद भी लोक लुभावन बजट पेश करने के प्रलोभन से दूर रहते हुए वित्त मंत्री ने संतुलित बजट पेश किया है। कोविड के बाद की रिकवरी के लिए यह बेहद जरूरी था कि इंफ्रा, हेल्थकेयर और एमएसएमई को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाया जाय। उक्त बातें स्थानीय नगर के व्यवसायी सुनील शाह ने प्रेस को एक बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि एक तरह से यह डिजिटल बजट है। इस साल 5जी रोल आउट होने जा रहा है। डिजी एसेट्स पर टैक्स का मतलब क्रिप्टो करेंसी को वैध बनाने की दिशा में चुपके से आगे बढ़ी है सरकार। आरबीआई द्वारा डिजिटल रुपये की शुरुआत बहुत बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि दो नंबर के धंधे में लगे लोगों को पकड़ना आसान होगा। कैपिटल एक्सपेंडिचर में 35 फीसदी का इजाफा विकास को गति देने वाला साबित होगा। मिडिल क्लास कष्ट सहते हुए देश की सेवा करते रहे।

Post a Comment

0 Comments