आशा ट्रस्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव को दिया आक्सीजन कंसंट्रेटर

सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला के जमालपुर स्थित सोशल स्टडी प्वाइण्ट परिसर में स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ जो आशा ट्रस्ट से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव की देख-रेख में हुई। इस मौके पर ट्रस्ट के समन्वय वल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी जिससे लोग काफी असहाय महसूस कर रहे थे। वहीं अब तीसरी लहर भी पांव पसार रही है। संकरण के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तमाम सरकारी, गैर सरकारी प्रयास जारी हैं। इसी को लेकर सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने अमेरिका की संस्था अम्बेडकर इण्टरनेशनल सेंटर के सहयोग से जौनपुर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव को एक आक्सीजन कंसंट्रेटर एवं मेडिकल किट प्रदान किया। इसका उपयोग कस्बे सहित आस-पास के गांव में हो सकेगा और लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि सेण्टर के संयोजक महेन्द्र कुमार एवं अध्यक्ष संजय कुमार के सहयोग से आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर प्रदान किये गये हैं। इस अवसर पर दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, गौतम, राम सागर विश्वकर्मा, पूजा, रेनू, शिवशंकर, विमल, चंदन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments