भागवत कथा की पूर्व संध्या पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा


जौनपुर। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति यमदग्निपुरम के तत्वावधान में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्व संध्या पर रविवार को कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा का शुभारम्भ राम जानकी मंदिर सूरज घाट के महंत 1008 श्री नरसिंह जी महराज, छोटी काशी पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर के महंत 1008 श्री रामरतन दास जी, उमेशो नाथ मठ के महंत श्री महेंद्र दास त्यागी जी महराज, मानस मुकुटमणि श्री राजाराम त्रिपाठी, अवधेश चतुर्वेदी और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या द्वारा नारियल तोड़कर हुआ जो शिवाला घाट मिसिरपुर से आरंभ हुई। शोभायात्रा पुराना पान दरीबा, बाजार भुआ, बाजार तोल्हा, पुरानी बाजार, बेगमगंज होते हुए कथा स्थल गोकुल घाट पर पहुंची। शोभायात्रा में महादेव सेना के महासचिव मनीष सेठ, सुमित साहू, विनय कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे जो ध्वज के साथ प्रभु के नाम का जयघोष करते रहे। बोल बम कावरियां संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ शोभायात्रा में गदा व त्रिशूल के साथ सम्मिलित हुये। वहीं युवा बजरंग दल और रामनवमी शोभायात्रा के संस्थापक सुभाष गर्ग भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments