पुलवामा के शहीदों का बलिदान समाज पर ऋण हैः उर्वशी


अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने पौधरोपण करके दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। तीन वर्ष पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा हमले की बरसी पर सोमवार को अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा किया गया जहां पौधरोपण भी हुआ। सन्त गुरुपद सम्भव राम एकेडमी विद्यालय सिटी स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पौधरोपण किया गया जिसके बाद कैंडिल जलाकर मौन रखकर स्कूली बच्चों सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान उर्वशी सिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है। मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हुये उन्होंने सभी से आह्वान किया कि उन लोगों का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने कहा कि उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। मीरा अग्रहरी ने कहा कि पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि है। श्रद्धांजलि सभा में उप प्रधानाचार्य डा. हेमंत सिंह, केपी सिंह, पीएन पांडेय, प्रेम प्रकाश सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, स्वतंत्र उपाध्याय, संतोष तिवारी, अर्चना श्रीवास्तव, रेणु सिंह, संध्या सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments