कृष्णा हार्ट केयर ने जनपद को दिया शानदार तोहफाः सीएमओ


पिछले 22 साल से लगातार सेवारत है परिवारः डा. हरेन्द्रदेव
जौनपुर। पूर्वांचल का सर्वाधिक सुविधा सम्पन्न उच्चीकृत जोईंटरिप्लेसमेंट मॉड्यूलर ऑर्थोपेडिक आपरेशन थिएटर कृष्णा हार्ट केयर और इनफर्टिलिटी सेण्टर पर खुला जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ फिजीशियन डा. शिवसूरत द्विवेदी और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने किया। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डा. एनके सिंह, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जेपी सिंह और वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ डा. मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया जहां संचालन डा. कमर अब्बास अध्यक्ष नीमा ने किया। उद्घाटन समारोह में सीएमओ डा. सिंह ने कृष्णा हार्ट केयर पर स्थापित आर्थोप्लास्टी लैब को पूर्वांचल का श्रेष्ठतम में एक बताया। इसी क्रम में डा. सुश्रुत द्विवेदी ने कृष्णा हार्ट केयर पर स्थापित लैब से गरीब मरीजों को निःशुल्क या कम दाम में उनके इलाज में नसीहत दी। इस अवसर पर डा. अरविन्द, डा. विकास सिंह, डा. राजेश कुमार, डा. अशोक यादव, डा. अशोक पटेल, डा. केएन सिंह, डा. वीके सिंह, डा. अरुण मिश्रा, डा. शशि प्रताप, डा. राहुल श्रीवास्तव, डा. नवीन सिंह, डा. अखिलेश सिंह, आर.आर. मौर्य, डा. आरके त्रिपाठी, डा. सुभाष सिंह, डा. पंखुड़ी, डा. शिखा शुक्ला, डा. बीना, अंजू, डा. कुसुम, डा. रुचिरा, डा. सुभाष सिंह, डा. शैली, डा. संजय सिंह, प्रदीप सिंह, विपिन सिंह, संजय यादव, खिलाड़ी आशु सिंह, छायाकार आशीष श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट उपेंद्र सिंह, कांग्रेसी नेता राजेश सिंह, अधिवक्ता दुष्यंत सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान डा. हरेन्द्रदेव सिंह ने बताया कि जिस तरह से कृष्णा हार्ट केयर फर्टिलिटी सेण्टर 22 सालों से जनपद में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है। गरीबों की निःशुल्क सेवा की है। उसी तरह से कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टिलिटी सेंटर में ट्रामा एवं रिप्लेसमेंट विभाग के जुड़ने से समाज को इस विधा की सुविधाओं को जनपद के जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। अन्त में हड्डी रोग विशेषज्ञ रॉबिन सिंह जो डा. हरेन्द्रदेव सिंह के पुत्र हैं, ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments