नवागत औषधि निरीक्षक से मिला दवा व्यवसाइयों का प्रतिनिधिमण्डल


जौनपुर। केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जनपद में कुछ दवा व्यवसायियों द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाओं तथा अधोमानक दवाओं की बिक्री पर चिंता जताई है। गुरुवार को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि बिना डॉक्टर के पर्चे पर कोडिन कफ सीरप, अल्प्राजोलम जैसी नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों तथा डिस्काउंट तथा कमीशन के नाम पर नकली दवा  बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने नवागत औषधि निरीक्षक से यह भी मांग की कि सुचारू रूप से अपना व्यवसाय करने वाले दवा व्यवसायियों का उत्पीड़न न होने पाएं। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री राजेंद्र निगम, दिलीप गुप्ता, अश्विनी श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मौर्य, ध्रुव जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments