मतदाता जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन

जौनपुर में नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज परिसर में नारी शिक्षा चौपाल एवं मतदाता जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 अंकिता राज एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा , सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) श्री अवध किशोर , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं डीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जिला बेसिक शिक्षा द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । 
      मुख्य अतिथि डॉ0 अंकिता राज ने नारी शिक्षा पर बोलते एक कहानी  एकता बल के माध्यम सभी में द्वारा 100℅ मतदान करने की अपील की गई । जिलाधिकारी द्वारा सभी से एकजुट होकर 100℅मतदान की अपील की गई । सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी /प्राचार्य जौनपुर  द्वारा बच्चों की मनमोहक उपस्थिति को सराहते हुए बालक - बालिकाओं समान शिक्षा शिक्षा पर बल देते हुए सभी मतदान करने की अपील की गई । 
         संयुक्त मजिस्ट्रेट सदर श्री हिमांशु नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के  बच्चों की मनमोहक देशभक्ति प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि बच्चों की सैद्धांतिक शिक्षा के साथ - साथ व्यक्तित्व के विकास हेतु  क्रिएटिव गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाय । 
पेट्रोलियम संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह की कहा कि हम नगर क्षेत्र के विद्यालयों में क्रमशः भौतिक संसाधनों के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे ।
      नगर शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द प्रकाश सिंह द्वारा नारी शिक्षा पर बोलते है नारी शक्ति का सदुपयोग कर घर में बढ़ाए तथा नारी अपने घर सभी लोगो शत - प्रतिशत मतदान अवश्य कराए। 
        अंत मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नारी के महत्व को बताते हुए कहा जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता निवास करते है । हमारे बेसिक शिक्षा परिवार से आग्रह करते के महिलाओं की पूर्ण शिक्षा मार्गदर्शित करे कि वे कक्षा 8 के वे उच्च शिक्षा ले सके । हर अभिभावकों से अपील की किया बेटे और बेटियों को समान शिक्षा अवश्य दे । सभी अपील किया कि सभी लोग अपने परिवार जहां आपका वोट है वहाँ जाकर अवश्य वोट करें । एक अच्छे /सच्चे लोकतंत्र का प्राण उसके मतदाता है । सभी शिक्षक,  शिक्षामित्र, अनुदेशक अपने अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मतदान की दिन भी बूथ पर रहकर शत प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग करें । 
      अंत में नगर शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति सहृदय आभार ज्ञापित किया । 
     जिला बेसिक अधिकारी द्वारा नीतू सिंह , श्वेता सिंह, निधि श्रीवास्तव, कमलेश कुमारी, सीमा गुप्ता, बिंदु यादव, आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । 
कार्यक्रम में SRG डॉ0 अखिलेश सिंह, अजय कुमार मौर्य, श्वेता सिंह, रविकान्त, दुर्गेश, पंकज कुमार मौर्य, इंद्रजीत चौधरी, आदि उपस्थिति।
संचालन नीतू सिंह ने किया ।

Post a Comment

0 Comments