गहना कोठी परिवार के घर में घुसकर पुलिस ने किया ताण्डव


स्वर्ण भारत एकता मंच ने किया पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग
जौनपुर। जनपद के स्वर्ण व्यवसायी गहना कोठी के मालिक विनीत सेठ के रासमण्डल स्थित निवास पर रविवार की देर रात घर में घुसकर पुलिस द्वारा किये गये ताण्डव के खिलाफ स्वर्ण भारत एकता मंच आगे आया। मंच के युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व एसपी सिटी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने मांग किया कि घटना की निष्पक्ष जांच जिलास्तरीय अधिकारी से करायी जाए। घटना में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गहना कोठी के परिवार वालों को तत्काल छोड़ा जाए। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घर में घुसकर पुलिस द्वारा सीसी कैमरा तोड़ने, दरवाजा तोड़ने, सामान तोड़ने, उपस्थित सदस्यों को गाली देते हुए मारने पीटने व मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए घर के कुछ सदस्य को जबर्दस्ती अपने साथ ले गये। पुलिस के इस व्यवहार से स्वर्ण समाज बहुत ही आक्रोशित व चिंतित है। मांग पर एसपी सिटी डा. संजय कुमार ने भरोसा दिया कि स्वर्ण व्यापारी के साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होगा। उक्त मांग पर जल्द निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर हिंदू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभ सेठ, संदीप सोनी, शुभम सेठ, संजू सेठ, सुरेश सेठ, राजा सेठ, संगम सेठ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments