अखिलेश ने दगे कारतूसों को किया साइड लाइन , पप्पू मौर्या को मिला टिकट , फूटफूट कर रो रहे दावेदार

अखिलेश ने दगे कारतूसों को किया साइड लाइन , पप्पू मौर्या को मिला टिकट , फूटफूट कर रो रहे दावेदार
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । जौनपुर सदर के सपा के दगे कारतूसों की आपसी सर फ़ूडववल का नतीजा समाजवादी पार्टी ने बसपा छोड़कर सपा में आए तेजबहादुर मौर्या "पप्पू मौर्या" को जौनपुर सदर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है । जबकि जौनपुर सदर विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य है और यहाँ से अरशद खान , जावेद अंसारी , अफजाल अहमद समाजवादी पार्टी से तो वही कांग्रेस से नदीम जावेद विधायक रह चुके है । मुस्लिम नेताओं के हाथ से ये सीट इस लिए गयी कि जौनपुर सदर से दर्जनों दगे कारतूसों ने टिकट मांगा था जिनकी सभासदी और प्रधानी भी जितने की हैसियत नही थी । जिसके बाद सपा मुखिया अखिलेश जौनपुर से दीदारगंज के पूर्व विधायक आदिल शेख को चुनाव लड़ाना चाह रहे थे इनका टिकट भी लगभग फाइनल था पर जौनपुर के दगे कारतूस नेताओ ने एकमत होकर अखिलेश यादव के साथ मीटिंग किया कि बाहरी व्यक्ति को चुनाव न लड़ाया जाए । ऐसे में बीजेपी की राह चल रहे अखिलेश यादव ने मौका देखते चौका मारते हुए तेज बहादुर मौर्या को टिकट दे दिया , पप्पू मौर्य को टिकट मिलने के बाद अब मुस्लिम नेता विरोध भी नही कर सकते । क्योंकि इन्ही लोगो ने बाहरी व्यक्ति को चुनाव लड़ाने के लिए मना किया था । इसके साथ ही अखिलेश का मुसलमानों को बीजेपी का खौफ़ दिखाकर मुस्लिम नेताओं की सियासत को ख़त्म करने का मकसद भी कामयाब होता दिख रहा है ।

Post a Comment

0 Comments