जेसीआई जौनपुर क्लासिक का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। व्यक्तित्व विकास को समर्पित संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक के सत्र 2022 के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सत्र 2021 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। सिपाह के पास स्थित सभागार में सत्र 2021 में संस्था द्वारा हुये कार्यों के लिये सत्र 2021 के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि व सचिव रौनक साहू के निर्देशन में पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूपेश जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे संस्थाध्यक्ष श्री अग्रहरि ने संस्था के सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में दिये गये योगदान हेतु पुरस्कृत किया। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया। समारोह में वर्ष के सर्वश्रेस्ठ नये सदस्य का खिताब हर्षित अग्रहरि एवं सर्वश्रेष्ठ संस्था अधिकारी का खिताब अमित पांडेय व द्वितीय पुरस्कार योगेश साहू को दिया गया। संस्था स्तर के सबसे बड़े और मुख्य पुरस्कार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ जेसी पुरस्कार जोरदार अभिनन्दन के साथ राजीव साहू को प्रदान किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिताश गुप्ता को सत्र 2022 के अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करवाया। साथ ही सचिव के रूप में आशीष गुप्ता को शपथ ग्रहण करवाया। समारोह में संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल ने कार्यकरिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। साथ ही अपने सम्बोधन में संस्था द्वारा सत्र 2021 में किये गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए जो कार्य जेसीआई क्लासिक कर रहा है, वैसा बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने संस्था द्वारा किये गये कार्यों के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि की सराहना किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने सदन को भरोसा दिलाया कि वह न केवल वर्षपर्यंत, अपितु आगे भी संस्था को अपनी सेवा प्रदत्त करते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक मधुसदन बैंकर ने समारोह का बेहद खूबसूरत संचालन कर रहे योगेश साहू की प्रशंसा किया। अन्त में नवनिर्वाचित सचिव आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजकों मधुसूदन बैंकर एवं विशाल गुप्ता को प्राप्त हुये पुरस्कारों के लिए बधाई दिया। समारोह का संचालन अमित पांडेय व विशाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments