सद्भावना क्लब जौनपुर ने किया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम


जौनपुर। सद्भावना क्लब जौनपुर द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान तथा सेल्फी प्वाइण्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर के कोतवाली चौराहे पर हुआ जहां तमाम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जौनपुर में आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा के चुनाव के प्रति आम जनमानस को मतदान हेतु जागरुक करना है। इसके अलावा वाहनों पर स्टीकर लगाकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने लोगों को मतदान की महत्ता बताकर विशेष रूप से जागरूक किया। साथ ही पूर्व अध्यक्ष डा. अलमदार नजर ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि 7 मार्च को मतदान अवश्य करें। पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू ने लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया। तत्पश्चात् क्लब के नवचयनित अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने लोगों से निवेदन किया कि 7 मार्च को आप सारे काम छोड़ दीजिये। सबसे पहले वोट जरूर दीजिये। यह हमारा अधिकार है। सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। संयोजक सुधीर मौर्य ने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन के जाति-पाति से ऊपर उठकर देश और प्रदेश की बेहतरी के लिए करना होगा। इस अवसर पर मोहम्मद रजा, अरविंद कुमार, चन्द्रेश मौर्य, विवेकानन्द मौर्य, नागेन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह अवतार जायसवाल, दशरथ मौर्य, हफीज शाह, आशुतोष शर्मा, गणेश मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव विकास अग्रहरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments