राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये बीईओ राजीव यादव


सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को शिक्षा में अभिनव प्रयोग व नवाचार करने हेतु न्यूपा द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार द्वारा दिया गया। बता दें कि कोरोना काल में जनपद में सिकरारा मॉडल के रूप में वालंटियर के माध्यम से बेसिक शिक्षा के हर बच्चे तक निर्वाध शिक्षा पहुंचाने तथा अभिनव पहल के माध्यम से बेसिक शिक्षा को एक नई पहचान देने एवं सामुदायिक सहयोग के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की सुरक्षा संरक्षा को बढ़ावा देने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को सम्मानित किया गया। स्कूली शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये शिक्षित युवा, नौकरी के इच्छुक और सेवानिवृत्त शिक्षक, पुराने छात्र और शिक्षित ग्रामीणों को शिक्षण के लिए स्वयंसेवकों के रूप में चुना गया था। इस बाबत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने शिक्षा अधिकारी श्री यादव सहित इस कार्यक्रम में सम्मानित किये गये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक जनपद के दो अधिकारियों को एक साथ सम्मानित किया गया। यह जनपद की बेसिक शिक्षा के लिये बड़े गर्व की बात है।

Post a Comment

0 Comments