मात्र 14 घण्टे में हत्या का पर्दाफाश कर केराकत पुलिस ने रचा इतिहास


आईजी वाराणसी ने की पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा
केराकत, जौनपुर। बीते 21 मार्च को थानागद्दी क्षेत्र में मिली व्यापारी की लाश के मामले में केराकत थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 14 घण्टे में अभियुक्तों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पहाड़िया मण्डी में जाम लगाये आक्रोशित व्यापारियों को क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी ने 24 घण्टे में घटना का पर्दाफाश करने के अपने वचन को भी निभाया। मालूम हो कि बृजेश पटेल नामक व्यक्ति बनारस का व्यापारी है। उसका अपने ही नौकर मनीष की बहन के साथ अवैध सम्बन्ध बन गया जिससे मनीष को अपने मालिक पर कई दिनों से गुस्सा था। जब शराब के नशे में बृजेश बीते 20 मार्च को पुनः मनीष की बहन के ससुराल पहुंच गया तो बहन सरोजा ने तत्काल अपने भाई को बुला लिया। वहीं हुई हाथापाई में मनीष ने राड से मारकर बृजेश की हत्या कर दी और गाड़ी में शव को डालकर थानागद्दी के खेत में फेंक दिया। मनीष का गुस्सा इस कदर था कि खेत में भी शव को ईंटों से कूंच दिया। साथ ही मृतक के कपड़ों को आग लगा दिया। शव फेंकने के बाद मनीष मृतक की गाड़ी लेकर सन्दाहा चौबेपुर गया जहां गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। सम्पूर्ण घटना में पुलिस की प्रोफेशनल सक्रियता, सर्विलांस व कड़ी मेहनत ने एक नया इतिहास कायम किया और जनता का भरोसा पुलिस पर और बढ़ा दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में मनीष पाल उर्फ रितिक पुत्र लल्लन पाल निवासी रमरेपुर (पहड़िया) थाना सारनाथ, दीपक चौहान उर्फ दीपू पुत्र राजकुमार चौहान निवासी श्रीनगर कालोनी रमरेपुर (पहड़िया) थाना सारनाथ, नितिन पाल उर्फ संतोष पाल पुत्र जिऊत पाल निवासी देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर एवं सरोजा पाल पत्नी नितिन पाल उर्फ संतोष पाल निवासी देवलपुर (खुटहना) थाना चौबेपुर वाराणसी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में लक्ष्मण पर्वत प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत, उपनिरीक्षक संतोष यादव थाना केराकत, उपनिरीक्षक आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी जयचंद सिंह, संतोष गिरी, रमेश यादव, लल्लन सिंह थाना केराकत, मुख्य आरक्षी संदीप सिंह, विक्रम सिंह, गोविन्द तिवारी, आरक्षी अजय कुमार, भानु प्रताप सिंह, बसंत यादव, आलोक सिंह, अमित सिंह सर्विलांस टीम शामिल रहे। सम्पूर्ण सफलता के लिए एडीजी जोन बनारस वं आईजी रेंज बनारस ने केराकत पुलिस टीम की सराहना किया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत को प्रशस्ति पत्र के साथ ही 20 हजार रूपये नगद देने की घोषणा भी किया।

Post a Comment

0 Comments