बच्चों ने अपनी भावनाओं को कागज पर उकेरा


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित ज्ञाना इण्टरनेशनल प्ले स्कूल में महिला दिवस पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां उन्होंने अपने घर-परिवार की महिलाओं के प्रति अपने भाव को कागज पर उकेरा। स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अनामिका मिश्रा ने बताया कि एक महिला के लिए महिला दिवस का बहुत महत्व है। इस मौके पर बच्चों में बचपन से ही महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें समान अवसर देने का प्रयास करें। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक दिवाकर मिश्रा, सिमरन अग्रहरी, रागिनी यादव, प्रिया सोनी आदि की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments