गरीब व असहाय लोगों के लिये कराया गया भण्डारे का आयोजन


बदलापुर, जौनपुर। फाजत शहीद हजरत जलालुद्दीन ओलिया वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक अधिवेशन/उर्स स्थानीय क्षेत्र के मल्लूपुर में सम्पन्न हुआ जहां सोसाइटी के सभी लोगों के सहयोग से भण्डारे का आयोजन करके असहाय लोगों को भोजन कराया गया। मौके पर मौजूद गरीब व असहाय लोग जिनके पास रहने के लिए सिर्फ झोपड़ी है, आवास की मदद होनी चाहिये, पर सोसाइटी के प्रबन्धक सूफी मो. नन्हे सारी ने कहा कि सोसाइटी को कोई सरकारी अनुदान नहीं मिलता है जिससे आप लोगों का आवास बनवाया जा सके। फिलहाल उडारी, रानीपुर, मेढ़ा, मल्लूपुर व रतानी ग्रामसभा के लोगों के लिए जिलाधिकारी से निवेदन करेंगे कि जो इन ग्रामसभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गये हैं, उन्हें चिन्हित करके आवास के साथ शौचालय, पानी के लिये हैण्डपम्प दिलवाया जाय। श्री मुन्नू ने कहा कि लड़कियों की शादी हमारे संस्था द्वारा आयोजित कैम्पों में करें। कर्जरूपी शोषण से मुक्त रहे। अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान दें। डा. मो. गफूर ने कहा कि जो लोग बीमारियों से परेशान हाल हैं, अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं, हमारी संस्था द्वारा संचालित पैगम्बरी आयुर्वेदिक भारतीय सेवा केन्द्रों पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ उठायें। उदारी प्रधान दिनेश मिश्रा के सौजन्य से रानीपुर-मेढ़ा बाजार लिंक मार्ग पर शिविर स्थापित है। इसके बाद सूफी मो. नन्हे सावरी चिस्ती अशा द्वारा बाबा फजन शहीद हजरत जलालुद्दीन औलिया के मजार पर चादर चढ़ाकर देशवासियों के लिये दुआ की गयी।

Post a Comment

0 Comments