पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में तैनात सेक्रेटरी ने छुट्टा पशुओं पर समाचार प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकी दिया। इससे आक्रोशित पत्रकारों ने आर.पी. सिंह के नेतृत्व में सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपते हुये कार्यवाही की मांग किया। बताया गया कि स्थानीय विकास खण्ड के एक सेक्रेटरी ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट में बताया था कि गांव छुट्टा पशुओं से मुक्त है जबकि उक्त गांव निवासी पत्रकार सुनील पाण्डेय द्वारा 25 मार्च को छुट्टा पशुओं के आतंक के संदर्भ में समाचार प्रकाशित किया था। गलत रिपोर्ट देने वाला सेक्रेटरी आक्रोशित होकर पत्रकार का घर बुलडोजर से गिरवाने व खामियाजा भुगतने की मोबाइल, वाट्सअप पर धमकी दिया। इसी को लेकर पत्रकारों का एक दल उपजिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही उक्त मनबढ़ सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी भेज दी गई। इस अवसर पर अनिल पांडेय, लल्लन उपाध्याय, दीपक शुक्ला, अखिलेश श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, विपिन मौर्य एडवोकेट, अनुराग सिन्हा, संजय सिंह, विवेक चौरसिया, सत्य नारायण यादव, इन्द्रेश तिवारी, शरद श्रीवास्तव, सुनील पांडेय, राकेश यादव सहित सभी पत्रकार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments