शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने चुनाव ड्यूटी का किया बहिष्कार


मुफ्तीगंज, जौनपुर। शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिये चुनाव ड्यूटी के बाबत स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर प्रशिक्षण शिविर रखा गया जहां नाराज शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्य से बताया गया कि भारत निर्वाचन व राज्य निर्वाचन आयोग के  शासनादेश के तहत चुनाव आयोग द्वारा शिक्षामित्रों को चुनाव अधिकारी द्वितीय के रूप सहित अन्य को तृतीय के रूप कार्य लेने का नियम चुनाव आयोग द्वारा जारी है। इसके बावजूद हम लोगों से चुनाव में वीडियोग्राफी की ड्यूटी कराकर जबरदस्ती तानाशाही किया जा रहा है जो गलत है। इसका हम सभी शिक्षामित्र व अनुदेशक विरोध करते हैं। विरोध करने वालों ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी अगर हम लोगों से काम लेना चाहते हैं तो हमको चुनाव में द्वितीय अधिकारी सहित अन्य को तृतीय के रूप में कार्य करा सकते हैं। इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्मिक आदेश लिखित रूप से जारी किया जाय। ज्ञापन देने वालों में छोटे लाल, दिनेश, संजय राय, सूबेदार, कुणाल सिंह सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments