गांव की खुशहाली के लिये किया गया हवन-पूजन


सिकरारा, जौनपुर। गांव की खुशहाली, शांति व सुख समृद्धि की कामना के लिए खानापट्टी गांव में श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन करके लोगों ने यज्ञ के हवन कुंड में आहुति दी। देर शाम आयोजित विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव की प्रधान किरन सिंह व उनके पति समाजसेवी विनय सिंह की अगुवाई में गांव के विश्वम्भर नाथ योगेंद्र आश्रम मन्दिर पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजन-अर्चन कराकर श्रीरामचरित मानस पाठ शुरू हुआ। मानस पाठ के समापन के बाद हनुमान चालीसा व आरती की गई। दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में लोगों ने आहुति दी। भारी संख्या में ब्राह्मण यजमानों ने भाग लेकर ग्रामवासियों में सुख-शांति बने रखने की कामना के साथ आहूतियां दीं। हवन हो जाने के बाद मन्दिर में एकत्रित गांव के सैकड़ों भक्तों ने ग्रामदेवता के साथ देवी-देवताओं के जयकारे लगाते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की। भक्तों का मानना है कि इस पूजा के बाद यहां के ग्रामीणों को किसी भी दैविक आपदा या आकाल जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और क्षेत्र में सुख-शांति बनी रहती है। इस अवसर पर अरविंद सिंह, अवधेश सिंह, अमित सिंह, अशोक सिंह, शिवानन्द सिंह, अविनाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, जय प्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, शरद सिंह, सुशील सिंह, कमलेश सिंह, अनिल सिंह, सिंटू सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, सुनील सिंह, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments