हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइडस एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न


जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कालोनी के तत्वावधान में हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइडस एसोसिएशन भारत द्वारा स्काउट एण्ड गाइड एसोसिएशन की जिला यूनिट का गठन करने हेतु संजय उपाध्याय को मुख्य समन्वयक पद पर नामित किया गया। इस दौरान हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त अनिल प्रथम आईपीएस डीजीपी गुजरात ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि 1998 में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स एसोसिएशन का गठन किया गया जो भारत सरकार से रिकॉग्नाइज है। भारत में सर्वप्रथम आर्मी की मदद के लिए यह संगठन बनाया गया था जिसे मदन मोहन मालवीय ने भारतीय बच्चों को भी स्काउट्स एण्ड गाइड्स ट्रेंड किया जाय, इसके लिए बढ़कर नेतृत्व किया। आज जौनपुर में इस यूनिट की शुरुआत की जा रही है। इसका उद्देश्य स्कूल/कालेज के बच्चों व युवाओं स्काउट गाइड के साथ ही लोगों में शांति एवं सद्भाव को बढ़ावा देना, लोगों का आपदा, संकट की परिस्थितियों में मदद करना तथा कैसे भारतीय बने रहे, की प्रेरणा देना है। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार कमर हसनैन दीपू ने कहा कि हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राष्ट्रीय परिदृश्य में बहुत ही सराहनीय कार्य किये हैं। आयुक्त उत्तर प्रदेश एसपी त्रिपाठी की उपस्थिति में यह जिम्मेदारी संजय उपाध्याय को दी गई। कार्यक्रम का संचालन सभाजीत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर गिरीश श्रीवास्तव गिरीश, अनिल सिंह, कैलाश प्रजापति, दिनेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण यादव, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में संस्था सचिव संजय उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments