भारत विकास परिषद ने लगाया निःशुल्क दन्त परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर


जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अवधेश गिरि की अध्यक्षता में केरारवीर मंदिर पर केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर के सहयोग से निःशुल्क दन्त परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख एंव दन्त रोग विशेषज्ञ डा. तुलिका मौर्या ने दंत परिक्षण करते हुए महिलाओं एवं बच्चों को दांतों में होने वाली समस्याओं और उसके उपाय के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया। इसके पहले डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि कम से कम 6 महीने में सभी को अपने दांतों का जांच कराना चाहिए जिससे दांतों में गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं होगा और समय से आपका उपचार हो जाएगा। कार्यक्रम संयोजक विक्रम गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया शिविर में कुल 74 मरीज लाभान्वित हुए जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पायरिया के पाए गये एवं दोहरा गुटखा खाने से लोगों में दांतों में सड़न का लक्षण पाया गया। इस अवसर पर डा. सौरभ रस्तोगी, अतुल सिंह, सत्येन्द्र अग्रहरि, दिलीप जायसवाल, गणेश साहू, महेंद्र प्रताप चौधरी, शिवकुमार गुप्ता, मोहित शर्मा, प्रदीप, विशाल, अखिलेश विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments