यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात


मिशन गंगा में भारत सुरक्षित लाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार
जौनपुर। यूक्रेन एवं रूस के मध्य युद्ध होने से यूक्रेन में पढ़ाई बीच में छोड़कर आये बच्चों ने मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात करके ज्ञापन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि मेरी पढ़ाई युद्ध के कारण अवरुद्ध हो गया जिसमें हमारा भविष्य अंधकार में होना प्रतीत हो रहा है। इसमें बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में मेरी मांग है कि स्थानीय मेडिकल कालेज में हमें प्रवेश देकर हमारी पढ़ाई पूर्ण करवाकर हमें सहयोग प्रदान करें। यूक्रेन सरकार हमें आनलाइन प्रारूप में पाठ्यक्रम पूरा कराने की पेशकश करती है तो भी सम्भव नहीं है, क्योंकि चिकित्सा पाठ्यक्रम आनलाइन के माध्यम से प्रेक्टिकल तथा क्लीनिकल अध्ययन से वंचित रहेंगे। हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और हमारी पढ़ाई स्थानीय मेडिकल कालेज में पूरा करवायें। जिलाधिकारी ने छात्रा सुष्मिता सिंह, निखिल वर्मा, सौरव यादव, उज्ज्वल यादव के बारे में जानकारी लिया। पत्रकारों ने बच्चों से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि किन मुश्किलों से हम लोग यूक्रेन छोड़ा। वहीं जिलाधिकारी ने उनकी मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह से वार्ता करके मुलाकात हेतु बच्चों को उनके पास भेजा जहां बच्चों ने वार्ता कर जौनपुर मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए एक पत्र दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी संभव प्रयास होगा, उनके लिए हम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments