टीडी महिला कालेज की स्वयंसेविकाओं ने निकाली रैली


जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकधारी महिला महाविद्यालय में विशेष शिविर के तीसरे दिन मां सरस्वती वंदन एवं पीटी करने के पश्चात तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाएं अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर सामूहिक रूप से एक रैली निकाली। रैली को उप प्रबंधक डा. डी.आर. सिंह एवं प्राचार्य डा. वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से निकलकर लाइन बाजार से होते हुए पुलिस लाइन व वाजिदपुर दक्षिणी टीडी कालेज का भ्रमण करते हुए पुनः महाविद्यालय में आकर समाप्त हो गयी। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में शकुंतला शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता ने सभी स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जब एक बालक पढ़ता है तो एक व्यक्ति पढ़ता है लेकिन जब एक बेटी पढ़ती है तो पूरा समाज, राष्ट्र एव परिवार आगे बढ़ता है। इस दौरान आये अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डा. शालिनी सिंह ने किया। लोगों को धन्यवाद डा. पूनम सिंह तथा संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेविका नेहा, मीनाक्षी, शाहिदा, सानिया, रितिका आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments