बिना किसी लालच व भय के शत् प्रतिशत करें मतदान



शाहगंज, बक्शा, डोभी व महाराजगंज ब्लॉक पहुंचा सेमीफाइनल में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर 30 जनवरी से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट जो निरन्तर चलता रहा, इसका आज क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। मैच में परिषदीय विधालय के शिक्षक खेल रहे हैं। 
मोहम्मद हसन कॉलेज के मैदान पर शाहगंज ब्लॉक का सिरकोनी ब्लॉक के साथ क्वाटर फाइनल मैच खेला गया जिसमें शाहगंज ब्लॉक जीत गया। 
  सिरकोनी ब्लॉक ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। शाहगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 135 रन बनाए। जिसमे संदीप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण 55 रनों का योगदान दिया गया और कप्तान दिनेश प्रजापति के द्वारा 25 रन बनाए। इसके जवाब मे सिरकोनी की टीम निर्धारित 12 ओवरों मे मात्र 97 रन बना सकी। इस प्रकार शाहगंज ने 38 रनों से मैच जीत लिया। संदीप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण चार शानदार कैच पकड़े गए, बॉलिंग मे 2 विकेट लिए और 55 रन बनाए जाने के कारण मैन  ऑफ द मैच दिया गया, 
 इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने कहा कि एक स्वतंत्र देश का नागरिक होने के नाते मतदान सभी का अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर हम एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता है, और अपने प्रदेश देश के विकास में भागीदार हो सकता हैं। इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और 7 मार्च को मताधिकार का प्रयोग करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी शशांक सिंह ने कहा कि किसी भी हालत में वोट डालने से गुरेज न करें। सभी मतदाताओं को अपने वोट का इस्तेमाल बिना किसी भी लालच और भय से करना चाहिए। मतदान के अधिकार का इस्तेमाल हर हाल में होना ही चाहिए, ताकि बड़ी संख्या में मतदान हो सके।
 उधर दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में डोभी ब्लाक ने जलालपुर को हराया, तीसरे क्वाटर फाइनल में बक्शा ने खुटहन को हराया, चौथे क्वाटर फाइनल में महाराजगंज ने सिकरारा ब्लॉक को हराया। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक प्रभारी स्वीप डा गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल डोभी का महाराजगंज से, दूसरा सेमीफाइनल शाहगंज का बक्शा से तथा फाइनल मैच 5 मार्च को इंदिरा गांधी स्टेडियम सिददीकपुर में खेला जायेगा।
 इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खुटहन अरुण यादव, मछलीशहर पंकज यादव, सिकरारा राजीव कुमार यादव, महाराजगंज बसंत शुक्ला, बक्शा सत्य प्रकाश सिंह, स्वीप कोआर्डिनेटर सै मो मुस्तफा, राजू सिंह, अरशद कमाल, राकेश यादव, रवि यादव, लोकेश मौर्य, वकार हसन, मोहम्मद तलाहा, अमरेन्द्र सिंह, अजय यादव सहित शाहगंज एवं सिरकोनी के  खिलाड़ी उपस्थित रहें। उपस्थित सभी लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments