मां शारदा का दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का हुआ समापन


जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) की नगर के शास्त्रीनगर (परमानतपुर) में 29वां वर्ष का स्थापना दिवस मना। पूर्वांचल वंदनीय कीर्तिशेष बाबू राधेश्याम गुप्त एवं महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल के अथक प्रयासों का दिव्य प्रभाव है जो जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल में दिव्यमान आस्था का संवाहक बना है। दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः काल से माता का श्रृंगार व पूजन करके प्रसाद वितरण के साथ विशाल भण्डारा हुआ जो देर रात्रि तक चला। इस महोत्सव में मंदिर को फूल-माला व बिजली के झालरों से सजाया गया जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा। माता रानी की कृपा व संकट से मुक्ति पाते हेतु शुभेच्छु भक्तजनों का तांता लगा रहा। महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा रामचरित्र मानस पाठ 3 मार्च से प्रारम्भ होकर दूसरे दिन सुमधुर भजन-गंगा प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम समापन के बाद भक्तों के लिये भण्डारा शुरू हुआ जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान शक्तिपीठ के ट्रस्टीगण महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. संदीप पाण्डेय, ओम प्रकाश जायसवाल, सत्य प्रकाश गुप्त एडवोकेट मुम्बई हाईकोर्ट, विजय जायसवाल, अजय जायसवाल, मनीष पाण्डेय, संजय जायसवाल, रविकांत जायसवाल, राजीव जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, विनीत जायसवाल, कवि जायसवाल, नितिन जायसवाल, जवाहर जायसवाल, सुशील जायसवाल, अजित जायसवाल, अमित जायसवाल, रोहित जायसवाल सहित तमाम माता के भक्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments