ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने चलाया हैण्डवाश कार्यक्रम

सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सैदपुर गड़उर में आशा ट्रस्ट के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ हैंडवाश कार्यक्रम के तहत निःशुल्क साबुन वितरण किया गया। सोशल एक्टिविस्ट रमेश यादव ने कहा कि स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छ रहने से मन में अच्छे विचार आते हैं। स्वच्छ रहने से लोगों की संगत एवं साथ बढ़ता है। स्वच्छ रहने से हमारे अंदर पाजिटिव सोच विकसित होते हैं। ऐसे में सभी बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित करते हुये बच्चों को हाथ धुलने के तौर तरीके बताये। प्रधानाध्यापिका धानमती ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर रेनू, विजयलक्ष्मी यादव, रूबी सिंह, अंजना गुप्ता, आराधना, बिंदुलता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments