जौनपुर की कशिश यादव ने जीता यूपी महिला केशरी का खिताबवाराणसी में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

जौनपुर की कशिश यादव ने जीता यूपी महिला केशरी का खिताब
वाराणसी में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमैथा गांव की कशिश यादव ने रविवार को महिला वर्ग का यूपी केशरी का खिताब जीत लिया है। वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र के रामेश्वरम कोइरीपुर गांव में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। ज्ञात हो कशिश यादव पुत्री विनोद यादव जमैथा गांव निवासी है। कशिश यादव के दादा स्व. रामजीत यादव तथा सभाजीत उर्फ कल्लू यादव भी अपने समय के यूपी केशरी रहे। 4 वर्ष पहले परिवार के ही मुकेश यादव पुत्र लालजीत यादव ने पुरुष वर्ग का यूपी केशरी का खिताब जीता था। पहली बार परिवार की एक महिला ने जब यूपी केशरी का खिताब जीता तो जमैथा गांव में खुशी का माहौल है। वैसे कशिश का पूरा परिवार वाराणसी के लंका क्षेत्र के संकट मोचन मन्दिर के पास रहता है। कशिश के कुश्ती के गुरु डीएलडब्लू रेलवे के रविन्द्र मिश्र है। उनकी देख-रेख में ही कशिश यादव आज इस मुकाम पर पहुंची है। उसने बताया कि मेरे परिवार में कुश्ती विरासत में मिली है। हमारे परदादा, दादा, पिता, भाई सहित सभी ने इस क्षेत्र में नाम रोशन किया है।

Post a Comment

0 Comments