श्रीराम लला की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन से मिला युवा बजरंग दल का प्रतिनिधिमण्डल


जौनपुर। युवा बजरंग दल श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के नेतृत्व में 10 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई है। सुरक्षा, सफाई, विद्युत, पानी सहित अन्य व्यवस्था के संदर्भ में एक प्रतिनिधिमण्डल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से मिलकर मांग प्रेषित करते हुये व्यवस्था के संदर्भ में उन्हें अवगत कराया। पत्रक के अनुसार शोभायात्रा पूर्व की भांति 10 अप्रैल दिन रविवार को सायंकाल 4 बजे भंडारी रेलवे स्टेशन के पास श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर सब्जी बाजार, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज होते हुए कजगांव पड़ाव पर भगवान श्रीराम की आरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट के अलावा डीजे, बैण्ड-बाजा, अखाड़ा सहित आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। वहीं पूरे मेला क्षेत्र में शोभायात्रा के संचालन के लिए लाउडस्पीकर लगाकर कोतवाली चौराहे से संचालन करने हेतु नियंत्रण कक्ष बनाये जायेंगे। इसके अलावा स्वयंसेवी संगठन सहित नगरवासियों से अपील किया गया कि स्वागत द्वार जलपान सहित अन्य माध्यम से अपनी सहभागिता निभायें। प्रतिनिधिमण्डल के अध्यक्ष सुधीर साहू बोल बंम, महासचिव संजीव चौरसिया, सुभाष गर्ग, रंजीत अग्रहरी, आलोक वैश्य, कृष्णा कुमार, श्रवण चौरसिया, विजय गुप्ता, अर्पित गर्ग सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments