प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से मिलती है योग्यता बढ़ाने की प्रेरणाः रामजी जायसवाल


निबन्ध प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को डीडीएस परिवार ने किया सम्मानित
जौनपुर। नगर में संचालित डीडीएस ग्रुप व मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लाण्टेशन के सयुंक्त तत्वावधान में ‘मैं भी हूं कलम का सिपाही’ के बैनर तले ‘मीडिया एक राजनैतिक पगडण्डी है अथवा जनता का दर्पण’ विषय पर हुये निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रथम साधना मौर्या, द्वितीय गंगा प्रसाद यादव, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवम चौरसिया को मेडल, प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् बतौर मुख्य अतिथि तेजस ग्रुप के चेयरमैन रामजी जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा होती है न कि प्रतिद्वंद्विता। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से प्रतिभागियों में योग्यता बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही प्रतियोगिता एक प्रकार की साधना है जो इसे सच्चे मन से साध लेता है वही अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। विशिष्ट अतिथि पत्रकार चन्द्र प्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र निषाद (अध्यक्ष मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लाण्टेशन), रमेश यादव (अध्यक्ष ग्रामीण विकास शिक्षण प्रक्षिणा संस्थान), अल्का श्रीवास्तव (शिक्षिका), सूरज जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद सिंह एवं संचालन शिक्षक गुरूपाल सिंह ने किया। अन्त में संस्था की संचालिका आरती सिंह ने समस्त अतिथियों सहित सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शिक्षक दिलरुबा परवीन, स्नेह, महरुबा परवीन, कुमकुम तिवारी, नाहिद परवीन, खुशबू यादव, नीरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments