जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छठवें दिन रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में मतदाता एवं पर्यावरण बचाव रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सिद्दीकपुर, मिल्कोपुर, परसनी, जफ्फरपुर, खानपुर सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया। साथ ही विभिन्न प्रकार के स्लोगन नारों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक किया। शिविर के दूसरे सत्र में वरिष्ठ चिकित्सक डा. पुनीत सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवकों के बीच वृहद स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर डा. पुनीत सिंह ने स्वयंसेवकों को इस बदलते मौसम में संक्रमण बीमारियों व उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेशचंद्र मालवीय एवं संचालन आशु सिंह ने किया। इस अवसर पर धनंजय, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र यादव, इशिका सिंह, रूबी खान, धर्मसेन सिंह, शरद सिंह, नीतू देवी, स्वेक्षा प्रजापति, सुमित प्रजापति, प्राची सिंह, नेहा प्रजापति, आकांक्षा राव, ब्यूटी यादव, प्रीति यादव, सपना यादव, बेबी पाल, प्रशांत, किशन, अरूण आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments