एक्सटेम्पोर स्पीच संगोष्ठी’ का हुआ आयोजन


रंजीत प्रथम, सैयमा द्वितीय एवं जमुना आये तृतीय
जौनपुर। शहादत दिवस सप्ताह पर विजेता कौन मंच के माध्यम से सामाजिक जागरूकता हेतु अनेक विषयों पर ‘एक्सटेम्पोर स्पीच संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया जहां प्रथम रंजीत कुशवाहा, द्वितीय सैयमा अफरोज एवं तृतीय जमुना प्रसाद रहे। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति जौनपुर की अध्यक्षा डा. अंकिता राज ने बच्चों को प्रेरित करते हुये पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम, आइंस्टीन व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कही बातों को बताया। साथ ही कहा कि गांधी जी ने कहा कि हम समाज में जो परिवर्तन देखना चाहते हैं, वह परिवर्तन सर्वप्रथम हमें स्वयं में करना होगा तभी हम बदला हुआ समाज देख सकेंगे। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र निषाद अध्यक्ष मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लांटेशन ने बताया कि हर व्यक्ति प्रतिभावान होता है व अपनी प्रतिभा को निखारने के कार्य करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होती ही है। इस दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों व शिक्षकों के प्रति संस्था की संचालिका आरती सिंह व शिक्षक गुरूपाल सिंह ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक दिलरुबा प्रवीन, कुमकुम तिवारी, स्नेहा, महरुबा प्रवीण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments