शहीद दिवस के मौके पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

जौनपुर । शहीद दिवस के अवसर पर ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा आई.एम.ए. जौनपुर एवं सिंगरामऊ  संस्था मुख्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमे आई.एम.ए. जौनपुर में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी एवं उनकी पत्नी डॉ अंकिता राज वर्मा द्वारा फीता काट कर उदघाटन किया साथ ही दोनों ने  रक्तदान भी किया| इस अवसर पर श्री मान जिलाधिकारी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान के विषय में विस्तार से  बताया रक्तदान महादान है इससे कोई नुकसान नही होता है हमें जहाँ कही भी रक्तदान का अवसर मिले उसमे बढ़ -चढ़ कर भाग लेना चाहिए यह बड़े पुण्य का काम है कभी कभी दुर्घटना घट जाने पर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, जिससे मानवता की बहुत बड़ी सेवा हो जाती है| इस अवसर पर दीपक मौर्य, हरिश्चद्र सिंह, पवन यादव, रेड क्रास के कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह (एडवोकेट कलेक्ट्रेट जौनपुर), पवन कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी, सत्यजीत मौर्य, शुभम सिंह एवं आई.एम.ए. के डॉ विकास सिंह, एक्स मेजर बी.एन. दुबे, एवं उनकी टीम उपस्थित रही |
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा सिंगरामऊ संस्था मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान  शिविर का उदघाटन सी.एम.ओ. डॉ लक्ष्मी सिंह जी के द्वारा किया गया, जिला अस्पताल के डॉ सायन दास, शालिनी मौर्या एवं उनकी टीम के द्वारा रक्तदान संम्पन्न कराया गया दोनों जगहों को मिला कर करीब 50 यूनिट रक्तदान हुआ| इस अवसर पर संस्था के स्टाफ अवनीश प्रजापति, लालमनी मिश्रा, अंकिता सिंह, मंजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|  
संस्था सचिव डॉ अंजू सिंह द्वारा दोनों शिविरों में उपस्थित रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया|

Post a Comment

0 Comments