रासेयो शिविर के चौथे दिन आईटीआई कालेज में हुआ श्रमदान


सिद्दीकपुर, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में आईटीआई कालेज सिद्दीकपुर के आस-पास जाकर श्रमदान किया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया। स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने कालेज परिसर के आस पास पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया। शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुधीर उपाध्याय ने कहा कि एनएसएस का विशेष शिविर संस्कारित नवयुवक तैयार करने कि प्रयोगशाला है जो समाज एवं देश हित के लिए छात्रों को तैयार करता है। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सुरेश यादव एवं संचालन आशु सिंह ने किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र मालवीय, अंबुज सिंह, पूनम मौर्य, विनय वैदिक, धर्मसेन सिंह, सुमित प्रजापति, प्राची सिंह, छाया, गोल्डी यादव, प्रतिमा, आरती, शीलम, करिश्मा, मधु, प्रियंका, दीक्षा, आयुषी सिंह, काजल, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments