हैण्डवाश कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को तरीके बताकर दिये गये साबुन


सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिल्कोपुर में आशा ट्रस्ट के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ हैंडवाश कार्यक्रम के तहत निःशुल्क साबुन वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छ रहने से मन में अच्छे विचार आते हैं। स्वच्छ रहने से लोगों की संगत एवं साथ बढ़ता है। स्वच्छ रहने से हमारे अंदर पॉजिटिव सोच विकसित होते हैं। ऐसे में सभी बच्चों को सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों को हाथ धुलने का तरीका भी बताया। प्रधानाध्यापक आदित्य प्रताप मौर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। सभी बच्चों को स्वच्छता से होने वाले फायदे को बताया। बच्चों के बीच स्वच्छता के संदेश, शिक्षा अधिकार कानून से संबंधित हैंडबिल वितरण किये गये। इस अवसर पर अभिनव यादव, नीलम यादव, रोशनी, बृजेश यादव, नीतू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments