शाहगंज में सास-ससुर की हत्यारोपी बहू गिरफ्तार


शाहगंज, जौनपुर। चार महीने पहले प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर की हत्या की आरोपित युवती को आजमगढ़ पुलिस ने शाहगंज से गिरफ्तार कर लिया। युवती नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित अपने रिश्तेदार के घर छिपी हुई थी। गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस आरोपित की बहन को भी अपने साथ ले गई। अचानक हुई पुलिस की कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के पित्थौरपुर-तीथऊपुर गांव निवासी लेखपाल रामनगीना और उसकी पत्नी मंशा देवी की बीते 28 नवंबर 2021 को रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेंत करके हत्या कर दी गई थी। रामनगीना मऊ जिले के चिरैयाकोट के चकबंदी विभाग में लेखपाल थे जो अपने गांव स्थित पैतृक घर से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन मकान में पत्नी के साथ रात में सोते थे कि दोनों की गला रेंत करके हत्या कर दी गयी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ जिसमें बहू ज्योति कौशल और उसके प्रेमी पंकज यादव पुत्र रमाकांत निवासी कोठियां थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। ये दोनों तब से फरार चल रहे थे। तरवां पुलिस को सूचना मिली कि घटना में फरार हत्यारोपित बहू अपने रिश्तेदार शाहगंज के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी स्व. डॉ. तिलकधारी के घर पर रह रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त मकान पर दबिश देकर महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी का विरोध करने और पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने पर पुलिस आरोपित की बहन को भी अपने साथ ले गई। पुलिस की कार्रवाई से एकबारगी इलाके में दहशत फैल गई। लोग एक-दूसरे से कानाफूसी करते नजर आये।

Post a Comment

0 Comments